संस्कृत कथा-कथन प्रतियोगिता

23 नवंबर 2024 दिन शनिवार को विद्यालय के विमला ग्रेस सभागार में संस्कृत कथा-कथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा सप्तम् के विद्यार्थियों ने सहभागिता की । इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अभिनय एवं भाषा कौशल के द्वारा संस्कृत की शिक्षाप्रद कहानियों के माध्यम से जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विचार व्यक्त किए। @ संस्कृत गीत – प्रतियोगिता कक्षा सप्तम् – अष्टम् के विद्यार्थियों हेतु आयोजित की गई। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत गीतों में संस्कृति एवं देशभक्ति की भावना समाहित थी। प्रत्येक गीत देशभक्ति से ओत-प्रोत और कुछ संदेश लिए हुए थे। सभी विद्यार्थियों का प्रयास सराहनीय रहा , उत्तम प्रस्तुतियों को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।