तिथि – 10/07/2025
हिंदी साहित्य एवं व्याकरण प्रदर्शनी
जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विजय नगर में गुरु पूर्णिमा पर्व के शुभ अवसर पर कक्षा सातवीं एवं आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा हिंदी साहित्य एवं व्याकरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इसका शुभारंभ शाला प्राचार्या श्रीमती रश्मि मिश्रा एवं उप प्राचार्या श्रीमती नीनू मेबन जी के कर कमलों द्वारा किया गया। गुरु वंदना एवं श्लोक गान के साथ श्रीफल प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया गया । विद्यार्थियों के द्वारा इस प्रदर्शनी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए हिंदी साहित्य के महत्व को कविताओं के द्वारा बखूबी प्रस्तुत किया गया। इस प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा हिंदी साहित्य एवं व्याकरण पर आधारित एक से बढ़कर एक सुंदर चार्ट एवं क्रियात्मक मॉडल बनाए गए। इस श्रृंखला में हिंदी साहित्य के काल विभाजन , पत्र लेखन, मुहावरों, शब्द भंडार, शब्द निर्माण,शब्द, विचार,रस, चित्र वर्णनआदि विषयों पर आधारित मॉडल एवं चार्ट सबके बीच आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं लगन की झलक इनमें स्पष्ट परिलक्षित हुई। इसके साथ ही वर्ण श्रृंखला,वाणी वक्र, शब्द लड़ी एवं मुहावरों की अभिनय द्वारा पहचान जैसी खेल गतिविधियों ने इस आयोजन में चार चांद लगा दिए। सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने इन खेलों का जमकर लुत्फ़ उठाते हुए अनेक पुरस्कार भी जीते।इस हिंदी साहित्य प्रदर्शनी की सभी के द्वारा अत्यंत सराहना की गई और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
